Sports Desk । IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया है। सीएसके के होम ग्राउंड चेपक में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीता था। बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (35), अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38) की विस्फोटक पारी के बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी। स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Glenn Maxwell गोल्डन डक पर हुए आउट
Icc world cup 2023 में आस्ट्रेलियाई टीम को अपने दम पर विश्व कप ट्रॉफी जिताने वाले Glenn Maxwell का बल्ला आईपीएल 2024 के पहले मैच में खामोश रहा। Maxwell, दीपक चहर की पहली ही गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे और गोल्डन डक का शिकार हो गए। वीडियो देखें।
All Happening Here!
Faf du Plessis ✅
Rajat Patidar ✅
Glenn Maxwell ✅@ChennaiIPL bounced back & in some style 👏 👏#RCB are 3 down for 42 in 6 overs!Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y#TATAIPL |… pic.twitter.com/tyBRQJDtWY
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
Maxwell के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकार्ड
शून्य पर आउट होने के साथ ही मैक्सवेल के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड जुड़ गया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मैक्सवेल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मैक्सवेल आईपीएल में 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वह सुनील नरेन (15) और मनदीप सिंह (15) के साथ संयुक्त रूप से नंबर तीन पर हैं। इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक (17) पहले और रोहित शर्मा (16) दूसरे स्थान पर है।
कोहली ने किया निराश, Mustafizur Rahman चमके
Royal Challengers Bangalore के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी IPL 2024 Opening Match में अपने फैंस को निराश किया। डु प्लेसिस के साथ ओपन करने आए कोहली ने अपनी पारी में 20 गेंद खेलकर मात्र 21 रन बनाए और Mustafizur Rahman को अपना विकेट दे दिया। आरसीबी बल्लेबाज रजत पाटीदार (0) ने भी अपनी टीम को निराश किया। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज Mustafizur Rahman ने सीज़न के पहले मुकाबले में चार विकेट झटकें। शानदार गेंदबाजी करने वाले रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।