New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर उस वक्त हुआ, जब प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर चढ़ने के लिए स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, “प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पहले प्लेटफॉर्म 12 पर आने वाली थी, लेकिन अचानक इसे बदलकर प्लेटफॉर्म नंबर 16 कर दिया गया। इसके बाद यात्री आनन-फानन में प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर भागने लगे। कुछ लोग ‘फुटओवर ब्रिज’ से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 की ओर सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी वे फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए।”
महिला पत्रकार का वीडियो वायरल
इस बीच, सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार सौम्या राज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की कवरेज के दौरान उसका फोन छीन लिया गया और उनके साथ बदतमीजी हुई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को कवर करने के दौरान RPF के जवानों ने मुझसे मेरा फ़ोन छीना और बदतमीजी की। मुझे स्टेशन पर मौजूद लोगों से बातचीत की वीडियो डिलीट करने के लिए कहा और रिपोर्ट करने से रोका।”
पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही वहां मौजूद अधिकारी उनसे सवाल पूछने लगते हैं – “कौन सा न्यूज चैनल है? किसकी परमिशन से आप यहां पहुंचे हैं? आईडी कार्ड है? पीआईबी कार्ड है?” पत्रकार द्वारा अपने संस्थान का आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद अधिकारी पीआईबी कार्ड की मांग करते रहे।
सौम्या राज ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि रिपोर्टिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की धमकी दी। वीडियो में उन्होंने कहा कि बाद में उनका फोन लौटा दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया दुख
New Delhi Railway Station Stampede पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
पीड़ितों के लिए की मुआवजे की घोषणा
रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
घटना के बाद मृतकों की पहचान आशा देवी (79), पिंकी देवी (41), शीला देवी (50), व्योम (25), पूनम देवी (40), ललिता देवी (35), सुरुचि (11), कृष्णा देवी (40), विजय साह (15), नीरज (12), शांति देवी (40), पूजा कुमारी (8), संगीता मलिक (34), पूनम (34), ममता झा (40), रिया सिंह (7), बेबी कुमारी (24) और मनोज (47) के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्टेशन पर भगदड़ कैसे मची।