पटना, 4 दिसंबर (NewsGurukul.Com) : बिहार में इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (B.S.E.B) ने आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों (Bihar Board Exam Date 2024) का ऐलान कर दिया है।
ऐसे में छात्रों को अपनी तैयारियां तेज कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इंटर और मैट्रिक दोनों परीक्षाएं दो-दो पालियों में आयोजित होगी। हर साल बिहार के लाखों छात्र मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होते हैं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तारीख – Bihar Board Intermediate Exam Date 2024
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी और यह 12 फरवरी तक चलेगी। इसके अलावा छात्रों को फाइनल परीक्षा से ठीक पहले प्रैक्टिकल परीक्षा से गुजरना होगा। आनंद किशोर के मुताबिक इंटर की प्रैक्टिल परीक्षा (Intermediate Practical Exam Date) 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगी। हर साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय में लाखों छात्र शामिल होते हैं।
जानिए क्या है मैट्रिक परीक्षा 2024 की तारीख – Matric Exam Date 2024
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। किशोर के मुताबिक अगले साल मैट्रिक की परीक्षा इंटर की परीक्षा खत्म होने के ठीक तीन दिन बाद से शुरू होगी। मैट्रिक परीक्षा 2024 की शुरूआत 15 फरवरी से होगी, जबकि 23 फरवरी को परीक्षा खत्म हो जाएगी। इसके अलावा मैट्रिक के प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक होगा।
जानिए कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?
हर साल की तरह इस साल भी इंटर और मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक चलेगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा के बारे में अन्य जानकारी के लिए छात्र बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर समय सारणी व परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।