Technology Desk : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Chat GPT Artificial intelligence (ChatGPT Open AI) की खूब चर्चा हो रही है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन जैसे प्लेटफार्म पर यूजर्स ChatGPT AI की टेस्टिंग कर इसका अनुभव शेयर कर रहे हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की ChatGPT Open AI क्या है? और ChatGPT Open AI कैसे काम करता है? विस्तार से जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर…
ChatGPT क्या है
ChatGPT Artificial intelligence पर आधारित एक चैट बोट (Chat Bot) है। जो आपके हर सवालों का To the point जबाव देगी। आप इसकी मदद से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (Chutti ke liye application), ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लिकेशन (Office leave application), यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट (YouTube Video Script) सहित कई बड़े-बड़े काम आसानी से कर सकते हैं। फिलहाल यह सेवा केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है।
Chat GPT कैसे काम करता है?
Chat GPT काम कैसे करता है, ये जानने से पहले आपको Chat GPT का Full Form जान लेनी चाहिए। चैट जीपीटी का पूरा नाम Generative Pre trained Transformer है। मतलब इसके डेवलपर ने इस बोट को पहले से ही Training देकर तैयार किया है। डेवलपर ने Open Source Data यानी इंटरनेट पर पहले से मौजूद आंकड़ों को इस तरह से व्यवस्थित किया है कि Chat Bot से किसी भी सवाल का जवाब पूछे जाने पर वो केवल उसी सवाल का जवाब देगी जो उससे पूछा गया। ये सब OpenAI टेक्नोलॉजी की मदद से संभव है। कई सोशल मीडिया और टेक एक्सपर्ट ने Chat GPT से कई तरह के सवाल पूछे जिसका जवाब उसने इस तरह दिया।
Chat GPT vs Google कौन है बेहतर?
फिलहाल ये बता पाना काफी मुश्किल है कि Chat GPT Google से बेहतर है या नहीं? 30 नवंबर को लॉन्च हुए इस चैट बोट की ट्रेनिंग 2022 की शुरुआत में खत्म हुई थी। इसी वजह से ट्रेनिंग के बाद के आंकड़ों पर भरोसा करना मुश्किल है। इसके अलावा चैट जीपीटी हमारे सवालों का जबाव तो देती है लेकिन उसका मूल स्रोत उपलब्ध नहीं करवाती है। जिससे उसके जवाब पर भरोसा नहीं किया जा सकता। जबकि Google से पूछे गए सवाल के जवाब में हमें, जवाब के साथ उसका मूल स्रोत, वीडियो, फोटो और उससे जुड़ी खबरें भी मिल जाती है। जिससे उसकी प्रमाणिकता बढ़ जाती है।
चैट जीपीटी केवल अंग्रेजी भाषा में काम कर रही है। जबकि गूगल दुनिया भर की भाषाओं में संचालित होती है। गूगल पर गणित के सवालों का भी जवाब आसानी से मिल जाता है जबकि Chat GPT में ऐसा संभव नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि ChatGPT कुछ समय बाद Paid हो जाएगी। जबकि गूगल पिछले कई वर्षों से मुफ्त सर्विस उपलब्ध करवा रही है। अब आपको तय करना है कि Chat GPT vs Google में कौन बेहतर है।
क्या ChatGPT से पैसे कमाए जा सकते हैं?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ChatGPT से पैसे कमाने की सोच रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक ‘ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं’ इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन अगर आप ब्लॉगर, यूट्यूबर या सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। तब आप स्मार्ट तरीके से ChatGPT के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा उठाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखवा सकते हैं और उसे फटाफट व्यवस्थित तरीके से सजाकर और पढ़ने योग्य बनाकर पब्लिश कर सकते हैं। इसके अलावा चैट जीपीटी की मदद से यूट्यूब वीडियो की स्क्रिप्ट लिखवाकर बेहतर कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउजर में Chat.Openai.Com ओपन करना है और यहां पर अकाउंट बनाकर काम शुरू कर देना है। हालांकि ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण इसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो रहा है।
General Queries:
Chat GPT OpenAI की शुरुआत कब हुई?
Chat GPT OpenAI की शुरुआत 2015 में हुई।
Chat GPT OpenAI की शुरुआत किसने किया?
इसकी शुरुआत Sam Altman, Elon Musk, Wojciech Zaremba Greg Brockman और Ilya Sutskever ने मिलकर किया है।
Chat GPT AI का Full Form क्या है?
Chat GPT AI का Full Form, Generative Pre trained Transformer है।
वर्तमान समय में Chat GPT OpenAI के CEO कौन है?
फिलहाल Chat GPT OpenAI के CEO “Sam Altman” है।
Elon Musk ने Chat GPT OpenAI क्यों छोड़ा?
Elon Musk ने फरवरी 2018 में Chat GPT OpenAI के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी कंपनी टेल्सा के भविष्य को लेकर यह फैसला किया।