Technology Desk : टीवी देखना किसे पसंद नहीं? बच्चे हो या बूढ़े सभी टीवी देखना पसंद करते हैं। लेकिन, आपको यह भी पता होगा कि बच्चें जब टीवी देखने बैठते हैं तो रिमोट का क्या हाल है? अपने मनपसंद टीवी शोज या कार्टून देखने के लिए बच्चों में रिमोट को लेकर खींचातानी हो जाती है। ऐसे में कई बार रिमोट काम करना बंद कर देता है, या उसके दो टुकड़े हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत नया रिमोट लाना काफी मुश्किल हो जाता है।
चलिए विस्तार से जानते हैं ….
दरअसल, स्मार्टफोन से टीवी, सेट टॉप बॉक्स या वैसे उपकरण जो रिमोट से चलाए जा सकते हैं, उनको कंट्रोल किया जा सकता है। बशर्ते आपके फोन में इंफ्रारेड सेंसर मौजूद हो। दरअसल, रिमोट भी इसी सेंसर की मदद से कार्य करते हैं।
मोबाइल को टीवी का रिमोट कैसे बनाएं?
यदि आपके पास इंफ्रारेड सेंसर वाला स्मार्टफोन है और आप अपने टीवी का सेटअप बॉक्स को कंट्रोल करना चाहते हैं। तो आपको प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारी एप्लीकेशंस मिल जाएंगे जो रिमोट की तरह फंक्शंस करती है। आप किसी अच्छे रिमोट ऐप को डाउनलोड कर निर्देशों का पालन करके अपने टीवी का सेटअप बॉक्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
नोट : ध्यान रखें कि आपको अपने इंफ्रारेड सेंसर वाले स्मार्टफोन में ही इस तरह के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। यदि आप किसी अन्य स्मार्टफोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे तो वह कार्य नहीं करेगा।
- हम आपको Mi Remote Application की मदद से टीवी कंट्रोल करना सीखा रहे हैं, इसलिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले MI Remote ओपन करें। ओपन होने के बाद आपको प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करना है
- सामने, कई Category दिखेगी, जैसे ; TV, Set Top Box आदि आप जिसे भी Connect करना चाहते है उसपर क्लिक करें।
- उपकरण, चुनने के बाद, कंपनी का नाम चुने।
- कंपनी चुनने के बाद आप अपने फोन को उस उपकरण तक लेकर जाएं, फोन में ऑन – ऑफ प्रक्रिया द्वारा सही रिमोट का चुनाव किया जाएगा, ऐसा होने पर ‘Yes’ दबाएं।
- इस प्रक्रिया के बाद Paired करने का ऑप्शन आएगा, जिसपर क्लिक करते ही आपका Set Top Box, Mi Remote से कनेक्ट हो जायेगा।
- आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन में रिमोट की बटन नजर आयेंगी, जिससे आप चुने गए उपकरण को इस्तेमाल कर पाएंगे।
उम्मीद है आप अच्छी तरह से समझ चूके होंगे कि आप अपने स्मार्टफोन को, रीमोट की तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।