Sports Desk : Royal Challengers Bangalore ने WPL 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही RCB फ्रेंचाइजी का 17 साल पुराना सपना पूरा हो गया। वुमेन्स प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में टीम का प्रदर्शन औसत रहा। लेकिन शानदार कप्तानी और टीम एफर्ट के बदौलत स्मृति मंधाना ने वो कर दिखाया, जो विराट कोहली लंबे समय से अपनी टीम के लिए नहीं कर पाए। मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी ने फाइनल मुकाबले (Royal Challengers Bangalore Women won by 8 Wickets) में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया।
औसत रहा प्रदर्शन फिर भी जीता खिताब
WPL के दूसरे सीजन में RCB का प्रदर्शन औसत रहा। हालांकि, टीम ने पहले सीजन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। पहले सीजन में आरसीबी की टीम 8 में से केवल 2 मुकाबले जीतने में कामयाब रही थी और अंकतालिका में टीम का स्थान चौथे पायदान पर था। वहीं, मौजूदा सीजन की बात करें तो इस सीजन टीम ने 8 में से 4 मुकाबले जीते और अंकतालिका में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई। आरसीबी ने एलिमिनेटर मुकाबले में गत् चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया और फाइनल मुकाबले में पूर्व उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीतने का उनका सपना चकनाचूर कर दिया।
ट्रॉफी सहित टीम ने जीतें पांच और अवार्ड
आरसीबी फैंस केवल इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम ने WPL 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फैंस अलग-अलग तरीके से सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे हैं। लेकिन फैंस को शायद ही यह मालूम हो कि उनकी टीम ने केवल ट्रॉफी नहीं बल्कि ट्रॉफी के अलावा भी पांच और अवार्ड जीते हैं।
WPL 2024 Orange Cap Winner : Ellyse Perry ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के दम पर आरसीबी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों को हराने में कामयाब रही। मौजूदा सीजन में Ellyse Perry ने 347 रन बनाकर ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया।
WPL 2024 Purple Cap Winner : Shreyanka Patil ने फाइनल मुकाबले में चार विकेट झटककर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को धराशाई कर दिया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी दिल्ली को 113 रनों पर रोकने में कामयाब रही। पूरे सीजन में पाटिल की गेंदबाजी का दबदबा रहा। इस सीजन उन्होंने कुल 13 विकेट झटके और पर्पल कैप का अवार्ड अपने नाम किया।
WPL 2024 Fairplay Award Winner : इस लिस्ट में भी आरसीबी का नाम है। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना 92 अंकों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है।
WPL 2024 Emerging Player Award : आरसीबी की स्टार गेंदबाज Shreyanka Patil को इस साल Emerging Player Award से नवाजा गया है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि खिताब जीतने वाली टीम को एक साथ कुल छह अवार्ड मिले हो। आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम का प्रदर्शन अच्छा लगता है या महिला टीम का, हमें कमेंट में जरुर बताएं।