Sports Desk । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 10वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने सुनील नारायण की तुफानी शुरुआत और अंत में वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर की तुफानी पारी के बदौलत 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोहली के अर्धशतक पर वेंकटेश ने फेरा पानी
रन मशीन विराट कोहली (Run machine Virat Kohli) ने आईपीएल 2024 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। घरेलू मैदान पर कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली और अंत तक नॉट आउट रहे। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कोहली की पारी का खूब लुत्फ उठाया। हालांकि, आरसीबी फैंस की खुशी तब तक ही थी जब-तक केकेआर के बल्लेबाज मैदान पर नहीं उतरे। केकेआर की ओर से ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 3 चौंके और 4 छक्कों की मदद 50 रन बनाकर टीम की जीत आसान कर दी।
गौतम गंभीर की होशियारी, आरसीबी पर पड़ा भारी
आरसीबी की पारी के दौरान जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब आपने बीच मैदान पर कोहली और गौतम गंभीर के बीच बातचीत की तस्वीर (Virat Kohli ohli and Gautam Gambhir photo) ज़रूर देखी होगी। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि, गंभीर ने मैच के दौरान फिर से होशियारी दिखाई और गेंदबाज सुनील नारायण से ओपन करवाया।
सुनील कई बार कोलकाता के लिए तुफानी बल्लेबाजी कर चुके हैं ऐसे में नारायण एक बार फिर गंभीर की उम्मीदों पर खड़े उतरें और 22 गेंदों पर 47 रनों की तुफानी पारी खेलकर केकेआर की जीत की नींव रखी। सुनील नारायण की तुफानी पारी यहां देखें।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Royal Challengers Bengaluru & Kolkata Knight Riders goes to Sunil Narine. #TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #RCBvKKR pic.twitter.com/LQw3lWOdbg
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
नारायण के साथ ओपन करने आए पी. सॉल्ट ने भी 20 गेंदों पर 30 रनों की तुफानी पारी खेली। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 50 रन बनाए और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलकर और आखिरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का जश्न यहां देखें।
The streak is broken! @KKRiders 💜 become the first team to register an away win in #TATAIPL 2024 👏👏
Scorecard ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#RCBvKKR pic.twitter.com/svxvtA409s— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
आप हमें कमेंट में बताएं कि आज के मुकाबले में आपको किस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा लगा।