Sports Desk । विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में वो कारनामा कर दिखाया है जो उन्होंने 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल (Nidahas Trophy Final) मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई कार्तिक की यह पारी आज भी क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर देती है। आखिरी ओवर में कार्तिक का ताबड़तोड़ अंदाज सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी देखने को मिला। उनकी तुफानी पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सीजन की पहली जीत नसीब हुई।
RCB ने PBKS को 4 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। टॉस आरसीबी ने जीता था और पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने कप्तान शिखर धवन (45) की अच्छी शुरुआत और अंत में शशांक सिंह (21) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत 176 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरर की तुफानी पारी के बदौलत चार गेंद शेष रहते मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया।
Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
टी-ट्वेंटी विश्व कप 2024 से ठीक पहले कोहली ने आईपीएल में जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पूर्व कप्तान ने 49 गेंदों पर 77 रनों की तुफानी पारी खेलकर सीजन की पहली जीत की नींव रखी। शानदार लय, बेहतरीन टेम्परामेंट और विकेट पर टिके रहने का जज्बा कोहली को विश्व कप की टीम में शामिल करने की दावेदारी को और बढ़ाता है।
दरअसल, कोहली को विश्व कप टीम में शामिल करने को लेकर मीडिया में नकारात्मक खबरें चल रही है, ऐसे में कोहली का यह अर्धशतक उन सभी लोगों के लिए एक ज़ोरदार तमाचा है जो उन्हें टीम में शामिल नहीं करने की वकालत कर रहे हैं।
दिनेश कार्तिक की पारी ने दिलाई निदहास ट्रॉफी की याद
2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए Nidahas Trophy Final का आखिरी ओवर कौन भूल सकता है। इस मैच में सौम्य सरकार की आखिरी गेंद पर फ्लैट छक्का जड़कर दिनेश कार्तिक रातोंरात भारतीय क्रिकेट फैंस के हीरो बन गए थे। इस मैच में कार्तिक ने दो चौके, तीन छक्के और 362.50 की स्ट्राइक रेट से केवल 8 गेंदों में 29 रनों की तुफानी पारी खेली थी। फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा था, लेकिन मैन ऑफ द मैच का खिताब दिनेश कार्तिक को दिया गया।
सोमवार को जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विराट कोहली के आउट होने के बाद हार के कगार पर खड़ी थी, तभी दिनेश कार्तिक मैदान पर आए और चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई। दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर 3 चौंके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कार्तिक ने पहले छक्का जड़ा और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। आरसीबी vs पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मैच के आखिरी ओवर का पूरा हाइलाइट यहां क्लिक कर देखें।
What a finish 🔥
What a chase 😎An unbeaten 48*-run partnership between @DineshKarthik and @mahipallomror36 wins it for the home team 💪@RCBTweets register a 4-wicket win!#TATAIPL | #RCBvPBKS pic.twitter.com/0BFhn9BRnC
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
शानदार अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आपको क्या लगता है? इस मैच में किसे मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था!