Sports Desk : वुमेन्स प्रीमियर लीग (WPL Final 2024) के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal challengers Bangalore Wins WPL 2024) ने इतिहास रच दिया है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट हराकर खिताब अपने नाम किया।
17 साल का सूखा हुआ खत्म
आईपीएल के इतिहास में RCB फ्रेंचाइजी की टीम ने पहली बार खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले आरसीबी की पुरुष टीम 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में नाकामयाब रही। वुमेन्स टीम की जीत के बाद आरसीबी फैंस काफी खुश हैं और यह कहने को मजबूर हैं कि कप तो कप होवे है चाहे छोरे लावे या छोरियां ….
शानदार शुरुआत के बाद पारी की ख़राब एंडिंग
फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान लैनिंग (23) और शेफाली वर्मा (44) की शानदार शुरुआत के बावजूद पूरी टीम 20 ओवर खेले बिना 113 रनों पर सिमट गई। शेफाली वर्मा के रूप में दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट 64 रन पर गिरा। इसी ओवर में दो विकेट और गिरने के बाद टीम संभल नहीं पाई और 18.3 ओवर में ही सिमट गई। आरसीबी की तरफ से Shreyanka Patil ने 4 और Molineux ने 3 विकेट झटके।
स्मृति मंधाना की अगुवाई में RCB ने रचा इतिहास
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम को यह अंदाजा नहीं था कि कम स्कोर का पीछा करने उतरी टीम आखिरी ओवर में जीत हासिल करेगी। कप्तान स्मृति मंधाना (31) और सोफी डिवाइन (32) ने सधी हुई शुरुआत दी और अंत में Ellyse Perry (35) और Richa Ghosh (17) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही RCB Captain Smirti Mandhana ने इतिहास रच दिया और दिल्ली कैपिटल्स के जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया।