Sports Desk । क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के नाम अब एक और शानदार रिकार्ड जुड़ गया है। आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार से निराश कोहली फैंस को यह खबर थोड़ी राहत दे सकतीं है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 Opening Match में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही, वहीं Mustafizur Rahman ने भी अपनी गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
मैक्सवेल, पाटीदार ने किया निराश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही लेकिन Middle order batsman ने फैंस को निराश किया। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर Glenn Maxwell Golden Duck का शिकार हुए। Rajat Patidar ने भी टीम को निराश किया और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
Virat Kohli ने रचा इतिहास
Indian premier league 2024 के पहले मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। कोहली ने 20 गेंदों पर मात्र 21 रन बनाए। फिर भी उनकी इस पारी ने उन्हें भारतीय बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर ला दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन बनाते ही कोहली टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज तथा दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 377वें मैच में यह कारनामा कर दिखाया है।
दरअसल, मैच से पहले कोहली 11994 रन पर थे और उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने के लिए मात्र 6 रनों की जरूरत थी। इस सूची में क्रिस गेल का नाम टॉप पर है। गेल ने 463 टी 20 मैचों में 14562 रन बनाए हैं।
विराट कोहली के अलावा मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। फिलहाल, रोहित शर्मा ने 426 टी-ट्वेंटी मुकाबलों में 11156 रन बनाए हैं और उन्हें 12,000 के आंकड़ों तक पहुंचने के लिए मात्र 44 रन चाहिए।