Sports Desk : स्मृति मंधाना के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore in Final) की टीम वुमेन्स प्रीमियर लीग के फाइनल (WPL Final 2024) में पहुंच गई है। गत् वर्ष की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर आरसीबी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। ट्रॉफी से महज एक कदम दूर आरसीबी का फाइनल मुकाबला पिछले साल की उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। यह मुकाबला आज शाम 6:30 बजे नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा।
आरसीबी फैंस को है जीत की उम्मीद
शुक्रवार को खेले गए एलीमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को पांच रन से हराकर (RCB beat Mumbai Indians) फाइनल में प्रवेश किया। WPL के दूसरे ही सीजन में ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचने के बाद आरसीबी फैंस में खासा उत्साह है। हालांकि, WPL के पहले सत्र में टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिससे उसकी टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर रही थी।
आरसीबी के नाम नहीं है एक भी ट्रॉफी
गोल्ड तो गोल्ड होता है चाहे छोरा लावे या छोरी… फिल्म दंगल यह डॉयलॉग तो आपने जरूर सुना होगा। आरसीबी की पुरुष टीम ने पिछले 17 साल में आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता है। फैंस को उम्मीद है कि उनका यह सपना फ्रेंचाइजी की महिला टीम पूरी करेगी और ट्रॉफी जीतकर 17 साल का सूखा खत्म करेगी। आरसीबी (पुरुष टीम) तीन बार 2009, 2011, 2016 में आईपीएल की उप विजेता रह चुकी है।
पुरुष टीम से तुलना करने के मूड में नहीं है मंधाना
टीम की कप्तान स्मृति मंधाना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम से तुलना नहीं करना चाहती है। उनका मानना है कि फाइनल से ठीक पहले वह पुरुष टीम से तुलना कर अपनी टीम पर ज्यादा दवाब नहीं डालना चाहती है।
उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि पुरुष टीम के साथ जो हुआ, कभी-कभार इससे दबाव महसूस होता है। इसलिए हम सिर्फ यह सोच रहे हैं कि हम अभी डब्लूपीएल के दूसरे ही सीजन में हैं और हमे ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए। पुरुष टीम के साथ क्या हुआ, हमें उससे कोई मतलब नहीं है। मंधाना का मानना है कि वर्तमान में रहना अहम है।
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मंधाना ने उम्मीद जताया कि रविवार को फाइनल में उनकी टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करने में कामयाब होगी। आपको क्या लगता है। क्या आरसीबी फाइनल जीतकर आईपीएल के महिला संस्करण का खिताब अपने नाम कर पाएगी?